Love Shayari 2021 In Hindi
कभी हसाता है ये प्यार,
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या न चाहो पर आपके होने का,
एहसास दिलाता है ये प्यार।
तेरे 💏प्यार❤का
कितना खूबसूरत😘एहसास है,
दूर होकर भी🤔लगता है…
😘 जैसे 👉👸 तू हर पल
👦मेरे आस पास है ||
🌹💖……. 💞💞
जिन्हें एहसास 😌ही ना 😠हो,
उनसे गिले शिकवे😈करना बेकार😒है !!
याद है मुझे मेरी हर एक गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दुसरी तुमसे कर ली,
तिसरी बेपनाह कर ली।
हरबार सम्हाल लूँगा गिरो तुम चाहो जितनी बार,
बस इल्तजा एक ही है कि मेरी नज़रों से ना गिरना।





0 टिप्पणियाँ
Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.