इस Tutorial में हम आपको WhatsApp Profile DP Change कैसे करें
WhatsApp Profile User के बारे में छोटा-सा परिचय होता हैं. जिसमे उस युजर की फोटो, नाम, उसके बारे में जानकारी और उसका मोबाईल नम्बर शामिल होता हैं. मोबाईल नम्बर को अधिकतर कम बदला जाता हैं. मगर Profile की अन्य जानकारी समय-समय पर अपडेट होती रहती हैं.
1. अपने मोबाइल से अपने whatsApp डीपी को चेंज करें
2. अपने मोबाइल में अपने whatsApp को Open करें
3. Open करने के बाद में दाहिने साइड जो तीन बिंदु है उस पर क्लिक करें
4. क्लिक करने के बाद में सबसे नीचे जो सेटिंग का बटन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें
5. उस पर क्लिक करने के बाद में जो डीपी का Photos दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें
6. उस पर क्लिक करने के बाद में जो Camera का आइकन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें
7. उस पर क्लिक करने के बाद में जो Gallery का बटन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करें
8. उस पर क्लिक करने के बाद में जो आपने Gallery में जहां भी Photos रखे हैं वहां से Photos को आप सेलेक्ट करें
10. सेलेक्ट कर लेने के बाद में आपको जो Done का बटन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर दीजिए क्लिक करने के बाद में आपका डीपी कंप्लीट सेट हो चुका है...











0 टिप्पणियाँ
Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.