ना रिश्ता नजर आती है,
ना सूरत नजर आती है,
यहां हर इंसान को बस अपनी जरूरत नजर आती है ?
मोहब्बत कभी झूठी नहीं होती है,
झूठे तो कसमें, वादे और लोग होते हैं |
दुआ करो जो जिसे मोहब्बत करें वो उसे मिल जाये,
क्योंकि बहुत रुलाती है ये अधूरी मोहब्बत |
मेरी तन्हाई को मेरा शौक मत समझना,
क्योंकि किसी अपने ने ये बहुत प्यार से दिया था तोहफे में |
हाथों की लकीरें देख कर ही रो देता हैं
अब तो यह दिल, इसमें सब कुछ तो है पर एक तेरा नाम ही नहीं |
0 टिप्पणियाँ
Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.